देवघर, अगस्त 13 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के संताली गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट और गले से सोने की चेन छीनने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता बॉबी देवी ने बताया है कि वर्ष 2008 में शादी संताली गांव निवासी गोविंद राम के साथ हुई है। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने दूसरी शादी कर ली। उसके बाद से आए दिन गाली-ग्लौज और उत्पीड़न करने लगा। आरोप है कि शिकायत करने पर सास मालती देवी, ननद राधा देवी, ललिता कुमारी, देवर गोपाल राम और सबिता देवी ने मिलकर मारपीट की और गले से सोने की चेन छीन ली। सभी ने मिलकर दहेज के रूप में 10 लाख रुपए की मांग भी की। पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छान...