खगडि़या, नवम्बर 21 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर गांव में दहेज का बकाया रुपया नही देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। विवाहित महिला रेणुका कुमारी भागलपुर जिले के ब्रह्मपुर,थाना बिहपुर के रहने वाले सुबोध कुमार मिश्रा पुत्री है। विवाहिता के पिता ने गोगरी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। बुधवार को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि अपनी बेटी रेणुका कुमारी की शादी मथुरापुर के बालकृष्ण झा के पुत्र राम कृष्णा झा के साथ वर्ष 2014 ई0 में हिन्दू रीति रिवाज से शादी करायी थी। शादी में ढेर सारे उपहार स्वरूप विवाह में खर्च करने हेतु रुपये सोने और चांदी के जेवरात आदि दिया था। दुरागमन के उपरांत बेटी अपने पति के साथ ससुराल मथुरापुर में अपने सास ससुर के साथ रहने लगी। जिससे उसे एक पुत्री एवं एक...