बहराइच, नवम्बर 19 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवती से ससुरालीजनो ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न कर रहे है। जब पति इसका विरोध करता है तो उसे सम्पत्ति से बेदखल की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने अपनी व पति की जान खतरे में दर्शा कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरगाह थाने के दरगाह मोहल्ले निवासनी बेबी फरमीन पत्नी मोहम्मद इरफान ने थाने में ससुरालीजनो काजी कटरा सालार गंज निवासी अता मोहम्मद, उसकी पत्नी हसीन बानो, उसके बेटे मो इमरान को नामजद कर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पीड़िता की शादी आठ माह पूर्व मोहम्मद इरफान से हुई है। कम दहेज बता तीन लाख नगदी व एक प्लाट मांग रहे है। ससुरालीजनो ने उत्पीड़न किया जा रहा है। एक बार बंद कर दिया तो पुलिस को काल करने पर जान बची। पति जब उसका पक्ष लेता है तो उसे सम्पत्ति से बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं। उसे व पत...