शाहजहांपुर, दिसम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नहरोसा निवासी विनोद सिंह ने अपनी पुत्री शोभी सिंह की शादी ग्राम बब्बकरपुर, थाना कांट निवासी जितिन उर्फ सिशांक सिंह से तय की थी। 25 अगस्त 2024 को फिरोजपुर स्थित शिव धाम मंदिर में गोद भराई की रस्म संपन्न हुई थी। पीड़ित पिता के अनुसार तिलक समारोह 2 फरवरी 2026 और बारात 7 फरवरी 2026 को आनी तय थी। शादी के लिए 12 लाख रुपये की मांग तय हुई थी, जिसमें गोद भराई के समय दो लाख रुपये नकद व अंगूठी दी गई थी। आरोप है कि 8 दिसंबर 2025 को लड़के के पिता सुरेश सिंह ने फोन पर शादी से इनकार कर दिया और नौकरी लगने का हवाला देते हुए 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की। असमर्थता जताने पर दबाव बनाया गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर जितिन, उसके पिता सुरेश सिंह, मां गुड्डी और बहन मनु सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुर...