बदायूं, दिसम्बर 15 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव बेहटा जबीं निवासी एक व्यक्ति ने ससुराल वालों पर बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। गांव निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी शिखा की शादी क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी प्रशांत सिंह के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी शिखा को प्रताड़ित करने लगे। आए दिन मारपीट की जाती थी, जिसे लेकर कई बार समझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। देवेंद्र का कहना है कि बीते दिन ससुराल पक्ष के लोगों ने शिखा के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की ज...