मुरादाबाद, मई 25 -- उत्तराखंड के जसपुर की युवती की शादी नगर निवासी युवक के साथ 7 वर्ष पहले हुई थी। दहेज को लेकर उत्पीड़न करने पर महिला ने पति और ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है। सात वर्ष पूर्व जसपुर निवासी आरती जोशी पुत्री वेद प्रकाश की शादी शोभित भारद्वाज पुत्र शांति प्रसाद निवासी वार्ड 14 मोहल्ला फतेहउल्ला गंज कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा, के साथ हुई है। बीटी 22 मई को आरती का पति शोभित भारद्वाज व जेठ पंकज कुमार व सास विनोद ने घर की बातों को ले कर आरती को गालियां दीं। जब आरती ने गालियां देने के लिए मना किया तो आरती के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे। मारपीट के कारण आरती के गम्भीर चोट आयी थी। कोतवाली पुलिस ने आरती के पति शोभित भारद्वाज, जेठ पंकज व सास विनोद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...