शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- थाना मदनापुर क्षेत्र के सुन्दरपुर गांव में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जहां लक्ष्मी देवी ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार उसके ससुराल वाले लंबे समय से दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। लक्ष्मी देवी ने तहरीर में बताया कि 13 नवंबर की रात लगभग 9 बजे पति अर्जुन सक्सेना, ससुर रामदास और सास अम्मरवती ने उसे कमरे में बंद कर लात-घूंसों से पीटा, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज प्रताड़ना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...