सहारनपुर, जनवरी 5 -- थाना क्षेत्र के गांव मथाना में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता के साथ मारपीट एवं कार ना लाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ताजपुर निवासी विवाहिता ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव मथाना निवासी अहतेशाम पुत्र खलील के साथ हुई थी। जिसमें घरवालों ने अपनी हैसियत अनुसार दान-दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग करते हुए मारपीट करते रहते थे। आरोप है कि गला घोटकर हत्या करने का प्रयास भी कर चुके है। पीड़िता का कहना है कि दो जनवरी की देर रात पति ने डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उसको काफी चोटें आयी। आरोप है कि अलगे दिन सुबह पति ने घर से धमकी देते...