मुरादाबाद, जून 29 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बंकावाला की यूपी का निकाह उत्तराखंड के धीमरखेड़ा निवासी युवक के साथ हुआ था। दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया और ससुराल में भी धावा बोलकर मारपीट की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बंकावाला निवासी हबीबुर रहमान की पुत्री शाजिया का निकाह उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के धीमर खेड़ा निवासी मोहम्मद वसीम पुत्र यासीन के साथ किया था। दहेज सोने का जेवर, भैंस, कार और एक लाख रुपए की मांग को लेकर विवाहिता का हॉस्पिटल कर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया और उसकी ससुराल में भी धाबा बोला गया। पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति मोहम्मद वसीम, ससुर मोहम्मद यासीन, सास शायदा परवीन, नंद गुलिस्ता और देवर फरमान और नसीम के खिलाफ मुकदमा द...