कानपुर, फरवरी 13 -- कानपुर, संवाददाता। चकेरी में दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने महिला से मारपीट की और जिंदा जला देने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर व राज्य महिला आयोग से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई तब आरोपितों पर मुकदमा दर्ज हुआ। सनिगवां के सावित्री नगर निवासी कंचन के अनुसार 15 जून 2021 को उसका विवाह कानपुर देहात के मैथा बाजार मस्जिद निवासी अजय नागर से हुआ था। विवाह के बाद से पति समेत ससुरालीजन दहेज में एक प्लॉट, कार और दो लाख रुपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। 21 दिसंबर 2024 को आरोपितों ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला देने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में रह रही है। बावजूद इसके आरोपी मायके आकर धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार व राज्य महिला आयोग समेत मुख्यमं...