रामपुर, नवम्बर 5 -- नगर पंचायत नरपतनगर दुन्दावाला निवासी एक महिला ने अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक रामपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसपर कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर महिला के ससुरालियों के खिलाफ सम्बंक्षित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता नदीम जहां ने आरोप लगाया कि दिनांक नौ जुलाई 2024 को घर में कहासुनी के दौरान उसकी सास श्रीमती शमशीर पत्नी मेहंदी हसन ने अपने पुत्रों दिले हसन, पेलू, आले हसन और गुले हसन को बुलाकर उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान पेलू और गुले हसन ने उसके कपड़े फाड़ दिए और डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर उसकी जान बच पाई। पीड़िता के अनुसार, उ...