गया, अगस्त 3 -- बांकेबाजार थाना क्षेत्र के सैफगंज टोला शिवगंज में दहेज को लेकर एक महिला और उसके पिता की बेरहमी से पिटाई की गई। पीड़िता रजंति कुमारी ने पति मनोज कुमार पर बांकेबाजार थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। घटना में घायल रजंति और उसके पिता केदार यादव को इलाज के लिए बांकेबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दोनों रौशनदान थाना क्षेत्र के बैताल गांव के निवासी हैं। केदार यादव ने बताया कि आठ साल पहले उन्होंने अपनी बेटी रजंति की शादी शिवगंज निवासी मनोज कुमार से की थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर मनोज रजंति को प्रताड़ित करता रहा है। केदार यादव के अनुसार, रविवार को जब वह अपनी बेटी को बचाने ससुराल पहुंचे तो मनोज और उसके माता-पिता ने मिलकर उनकी भी पिटाई कर दी। इस दौरान उनका दाहिना हाथ टूट गया, वहीं रजंति को भी बुरी तर...