पूर्णिया, मई 20 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर पुलिस ने दहेज को लेकर पत्नी को प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीड़ित महिला खुशबु कुमारी ने थाने में दर् मामले में बताया कि उसकी शादी लगभग छह वर्ष पहले रौटा थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी श्याम लाल यादव के पुत्र लाल यादव के साथ हुई थी। जिससे दो संतान है और अभी वह गर्भवती है। पति के साथ ससुराल के लोग दहेज लाने की मांग कर गाली-ग्लौज एवं मारपीट करते हैं। बाद में उसे बुरी तरह पीटकर घर से भगा दिया। वह मायके दुलालगंज में आकर रहने लगी। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...