मुंगेर, अप्रैल 19 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को शामपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में दहेज की मांग को लेकर पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी महिला ने मारपीट की सूचना शामपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही शामपुर पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार गौरा गांव निवासी राहुल पासवान दहेज की मांग किया करता था। जिसको लेकर उसने अपनी पत्नी रंभा देवी की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी रंभा देवी ने शामपुर पुलिस को अपने साथ हुई मारपीट की सूचना दी। सूचना पर शामपुर पुलिस गौरा गांव स्थित राहुल पासवान के घर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी रंभा देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। जहां...