जहानाबाद, जुलाई 25 -- परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप तीन माह पूर्व मृतक महिला की हुई थी शादी मेहंदीया, एक संवाददाता जिले के कलेर थाना क्षेत्र के ठाकुरबिगहा ग्राम में दहेज को लेकर एक नव विवाहिता को जान से मार देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी तहकीकात में पुलिस जुट गई है। इस संबंध में जहानाबाद जिले के सिकरिया थाना क्षेत्र के एरा गांव निवासी कन्हैया कुमार ने पुलिस के समक्ष बताया कि हम अपनी बेटी की शादी ठाकुर बिगहा निवासी अमित कुमार के साथ इसी वर्ष के अप्रैल माह में किए थे। लेकिन शादी के बाद से ही उनके द्वारा दहेज को लेकर मेरी बेटी को मारपीट एवं प्रताड़ित किया जाता था। यह सारी बात बेटी हमें बताती थी और मैं शांति से रहने की बात करता था लेकिन आज शुक्रवार अमित कुमार एवं उनके परिजन के द्वारा मेरी बेटी प्रियंका कुमारी की हत्या कर द...