जहानाबाद, अगस्त 4 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। दहेज के लिए लगातार हो रहे प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार भीखनपुर धेवई ग्राम निवासी यमुना सिंह की बेटी की शादी परासी थाना क्षेत्र के मलिया बिगहा ग्राम में मात्र एक माह पहले हुई थी। तब से इसके ससुराल वाले कथित रूप से दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। जिसकी सूचना यह अपने मायके के लोगों को भी भेजते रहती थी। रविवार को इसके पति द्वारा इसी को लेकर इसके मायके भिखनपुर धेवाई में लाकर छोड़ दिया गया था। इस कार्य के बाद यह और तंग आ गई और सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना इसके परिजनों द्वारा मेहन्दीया थाना को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल अरवल भेज दिया है।इस सम्बंध में जानकारी देत...