छपरा, नवम्बर 17 -- अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही अभिमान गांव की घटना शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू की अमनौर, एक संवाददाता। अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही अभिमान गांव में सोमवार को दहेज उत्पीड़न के आरोप में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान बनकेरवां, परसा थाना निवासी सुभाष राय की 25 वर्षीय पुत्री सरस्वती देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी वर्ष मई महीने में ढोरलाही अभिमान निवासी पप्पू कुमार राय से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। घटना की जानकारी सोमवार दोपहर मृतका के भाई जीतेंद्र राय ने अमनौर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर बहन को लगातार प्रताड़ित किय...