बिजनौर, मार्च 8 -- बिजनौर। विवाहिता के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंचे मायके वालों व ससुराल पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें मायके पक्ष के एक साल की बच्ची तक सात लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। थाना कोतवाली देहात के गांव बनखाला निवासी बबीता पुत्री सुरेश का विवाह मई 2023 में शहर कोतवाली के गांव कंभौर निवासी कर्मजीत पुत्र होरी सिंह से हुई थी। आरोप है कि बबीता उसका पति और ससुराल वाले बाइक व दो लाख रूपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते हैं। बबीता के भाई कपिल कुमार के मुताबिक शुक्रवार को बबीता के पड़ोस से फोन आया कि उसकी बहन के साथ मारपीट की जा रही है। सूचना पर बबीता के भाई कपिल कुमार, अभिषेक, अश...