बदायूं, जून 13 -- बदायूं, संवाददाता। बिल्सी क्षेत्र के गांव गढौली की रहने वाली सरिता ने अपने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गर्भवस्था में जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी 24 नवंबर 2023 को वांस बरौलिया के रहने वाले अवनीश से हुई थी। कुछ महीनों बाद ससुराल वाले दहेज से असंतुष्ट होकर प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि गर्भवस्था में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया और पति ने इलाज के बहाने चौराहे पर छोड़ दिया। सरिता ने बताया कि जब डिलीवरी का समय आया तो फोन पर सूचना देने पर पति ने गालियां देकर उसे मर जाने को कह दिया। हालत बिगड़ने पर उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बच्चा ऑपरेशन से निकाला और महिला की जान बचाई। पीड़िता ने ...