बदायूं, मई 6 -- एक युवती के पिता ने दहेज के लिए शादी तय होने के बाद रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पिता-पुत्र सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। एक गांव निवासी पीड़ित का कहना है कि थाना बिसौली के गांव मिठामई निवासी जसवीर से अपनी पुत्री का विवाह तय किया था। सात जुलाई 2024 को गोद भराई की रस्म पूरी होने के बाद शादी तय हो गई थी। पांच अप्रैल 2025 को जसवीर, कन्हई, कांति देवी व जसवीर के मामा किशनपाल आए और दहेज में पांच लाख की मांग करते हुए रिश्ता तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...