संभल, जुलाई 16 -- शादी के बाद दहेज में दो लाख रुपये न देने पर विवाहिता के साथ मारपीट व जान से मारने की कोशिश करने पर पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकारी निवासी विवाहिता शिवानी शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में बताया कि 18 जून 2020 को उसकी शादी बबराला के मोहल्ला लोहिया कालोनी निवासी मोनू शर्मा के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले दो लाख रुपये के लिए उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। कई बार मारपीट भी की। 8 मार्च को ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की कोशिश की। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए और उसे बचाया। इसके बाद वह अपने घर पहुंची और परिवार वालों को पूरी जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति मोनू समेत मह...