जमुई, जुलाई 30 -- सोनो । निज संवाददाता विवाहिता के साथ ससुराल बालों द्वारा दहेज उत्त्पीडऩ का एक मामला प्रकाश में आया है। मामला थाना क्षेत्र के कामत गांव की बताई गई है। ससुराल बालों द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट की गई साथ ही उसकी बाल भी काटकर दिया तथा तेजाब से नहलाने का भी धमकी दिया गया है। उत्त्पीडऩ व मारपीट के बाद पीड़ित महिला को घायल अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। पीड़िता असीमा खातून ने पति, सास, ससुर और ननद को आरोपित करते हुए कहा है किसोमवार की शाम सभी आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, बाल काट दिए और तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी। इस हमले के बाद वह बेहोश हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पीडि़ता की मां रवीना खातून उसे इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाई। जहां उसका उपचार किया जा रहा है...