मोतिहारी, अगस्त 7 -- घोड़ासहन। झरोखर थाना क्षेत्र के टोनवा ग्राम में मंगलवार की मध्य रात्रि में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या कर शव को जला देने का मामला सामने आया है। मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढेकहा सरैया ग्राम निवासी मृतका की भाभी लालमुनी देवी ने बुधवार की शाम पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि उनकी ननद उर्मिला देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व अमवा ग्राम के रंजीत मांझी के साथ हिन्दू रीतिरिवाज से पुरनहिया स्थित कुरनिया माई मंदिर में की थी। शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले दहेज में पचास हजार रुपए व एक बाइक के लिए अक्सर मारपीट करते थे। मंगलवार की रात लगभग एक बजे ससुराल वालों ने उर्मिला की हत्या कर घर के पीछे झाड़ी में शव को जला दिया। मायके वालों को बुधवार को पता चला तो वे अमवा पहुंच कर पुलिस को आवेदन दिया है। मामले में पति रंज...