समस्तीपुर, दिसम्बर 5 -- सिंघिया। थाना क्षेत्र के माहे गांव निवासी प्रकाश साहू की पुत्री निशा कुमारी (20) गुरुवार को दहेज के लिए भेंट चढ़ गयी। विवाहिता की लाश गुरुवार की सुबह पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके ससुराल सिंघिया नगर पंचायत के साहू टोला स्थित आवास से बरामद किया। इस मामले में मृतका के पिता प्रकाश साहू ने पति अनिल साहू, ससुर गोनर साहू, सास, जेठ संतोष साहू, जेठानी व भतीजा समेत छह लोगों को आरोपित किया है। प्राथमिकी में प्रकाश साहू ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसने अपनी पुत्री निशा की शादी बड़े ही धूमधाम से सिंघिया गांव के गोनर साहू के छोटे पुत्र अनिल साहू के साथ की थी। इसमें अपने क्षमता के अनुरूप पर्याप्त उपहार भी दिया था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के रूप में मोटी रकम की मांग करने लगे। साथ ही आये दिन सभी आरोपी मेरी पुत्री के...