अररिया, मई 14 -- सोमवार को सिकटी थाना क्षेत्र के लेटी गांव की घटना पति, सास-ससुर सहित सात के खिलाफ मामला दर्ज दहेज के रूप में ढाई लाख रूपये मांगने का आरोप सिकटी। एक संवाददाता सिकटी थाना क्षेत्र के आमगाछी पंचायत अन्तर्गत लेटी में सोमवार को दहेज को लेकर ससुराल वालों एक 22 वर्षीया विवाहिता अफ्रीन की हत्या कर दी। वह लेटी के मो कलाम की पत्नी थी। इधर मृतका की मां व ताराबाडी थाना क्षेत्र के सहासमल पंचायत अन्तर्गत बलवात नवटोली वार्ड नंबर दस निवासी नाजमीन पति निशान ने सिकटी थाना में सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मामला दर्ज किया गया है। नामजदों में मृतका के पति मो कलीम पिता जाकिर, कलीम के तीन भाईआफताब, सदाब व इंतकाब, मृतका के सास-ससुर जाकिर व अफरीक एवं ननद आफरीन शामिल हैं। इधर सिकटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के शव को उनके...