अलीगढ़, जनवरी 1 -- n चंडौस की महिला ने लगाया ससुरालियों पर आरोप n 25 मार्च 2025 को दिया था बेटे को जन्म दिया n 13 अप्रैल को नवजात को छीन पीटकर घर से निकला चंडौस, संवाददाता। थाना क्षेत्र की एक महिला ने दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने और 19 दिन के नवजात बच्चे को जबरन छीनने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना चण्डौस में मुकदमा दर्ज न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। चण्डौस थाना क्षेत्र के गांव नगलापदम के माजरा रेसरा निवासी सरोज कुमारी (23) पुत्री पप्पू सिंह ने मथुरा एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 23 जून 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से छोटू उर्फ ज्ञानी पुत्र जशवंत निवासी राधेश्याम कॉलोनी, आवास नगर, मथुरा के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में उसके माता-पिता ने करीब 10 लाख रुपये...