आरा, दिसम्बर 19 -- आरा, हि.सं.। आरा के नवादा थाने की पुलिस ने दहेज के लिए बहू की हत्या में सास और ससुर सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें अनाइठ मोहल्ला निवासी ससुर प्रदीप कुमार सिंह और सास इंदु देवी के अलावा अरविंद कुमार शामिल हैं। तीनों को गुरुवार की रात अनाइठ मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार गत 29 अक्टूबर को अनाइठ निवासी शुभम कुमार की पत्नी वंदना कुमारी की दहेज के लिए जहर खिलाकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में वंदना कुमारी के पिता चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव दिनेंद्र कुमार की ओर से दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इनमें अनाइठ मोहल्ला निवासी वंदना कुमारी के पति शुभम कुमार, ससुर प्रदीप कुमार सिंह और सास इंदु देवी को आरोपित किया गया था। उसी समय से आरोपित फरार चल रहे थे। ................

हिंदी ह...