अररिया, जून 5 -- सिकटी। एक संवाददाता प्रखंड के सिकटी थाना क्षेत्र अंंतर्गत आमगाछी पंचायत के लेटी गांव में 22 वर्षीय विवाहिता की हत्या के मामले में नामजद आरोपी के पति को सिकटी पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व घटना तिथि 14 मई को नामजद आरोपी मृतका के ससुर जाकिर को घटनास्थल से ही सिकटी पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के साहसमल पंचायत अन्तर्गत बलवात नवटोली वार्ड नंबर दस निवासी मृतका 22 वर्षीय आरफीन की माता नाजमीन पति निशान ने 14 मई को सिकटी थाना मे अपनी पुत्री की दहेज हत्या का मामला दर्ज करायी थी जिसमें दामाद मो् कालीम सहित चार भाई, ससुर जाकिर, ननद व सास सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया था, जहां घटना स्थल से ही मृतका के ससुर की गिरफ्तारी हो चुकी थी। सिकटी पुलिस ने गिरफ्तार ...