छपरा, अगस्त 18 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर जगदीश में विगत शनिवार को बिजली के करंट से विवाहिता की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए फांसी लगा हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मृतका रेखा कुमारी की मां मढ़ौरा के भलुही निवासी फूलकुमारी कुंवर ने कहा है कि उसकी पुत्री की शादी विगत 7 जून को शैलेन्द्र कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये व पांच भर सोना की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो विगत शनिवार को उसकी पुत्री की गले में रस्सी डाल फांसी लगा कर हत्या कर दी। दर्ज प्राथमिकी में उसने पति सहित छह लोगों को नामजद किया है। गड़खा में गंडकी नदी से व्यक्ति का शव बरामद गड़...