गिरडीह, मई 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिले के जमुआ थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग विवाहिता को दहेज के लिए ससुरालवालों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। एक विवाहिता दो जुड़वा लड़कों की मां है। वहीं एक विवाहिता को एक लड़का है। इस संबंध में पीड़ितों की शिकायत पर महिला थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों ही मामले की तहकीकात कर रही है। दोनों ही मामलों में लंबे समय से विवाहिता अपने पति और ससुराल वालों से प्रताड़ित होती आ रही है। विवश होकर पीड़ितों ने अपने पति व ससुराल वालों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए कदम उठाया है। यह मामला जमुआ थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है। इस मामले में पीड़िता ज्योति वर्मा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। ज्योति का कहना है कि वह विवाह के एक साल के बाद से ...