फिरोजाबाद, अक्टूबर 16 -- शिकोहाबाद में दहेज लोभी ससुरालियों ने कार, प्लाट की मांग पूरी न करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धाराओं के पति, सास, ससुर, देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नूही गुलरोज पुत्री मोहम्मद इदरीश निवासी रुकनपुर का विवाह फरहान पुत्र मोहम्मद असलम निवासी नाला नई वस्ती तिलक बाजार नियर डा लताफत आगरा सिटी जिला आगरा के साथ 28 जनवरी 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था। विवाहिता के माता पिता ने निकाह में 23 लाख रूपया खर्च किए। शादी के कुछ दिनो वाद से ही प्रार्थिया के पति, सास शाहिना, ससुर मौ असलम, देवर मौ फाजिल अतिरिक्त दहेज में कार व एक हजार वर्ग फीट प्लाट की मांग करने लगे। शादी के कुछ समय बाद ही बिना पत्नी को बताए पति विदेश चला गया। इस दौरान महिला ने पति से ...