बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- असंद्रा। दहेज में तीन लाख रूपये की मांग को लेकर ससुरालीजनों पर विवाहिता पीटने के बाद व जिंदा जलाने का प्रयास करने का आरोप है। इसकी शिकायत पर असंद्रा पुलिस ने नौ आरोपी ससुरारीजनों विरुद्ध केस दर्ज किया है। असंद्रा थाना क्षेत्र के चकतरा गांव निवासी साधना पुत्री स्व. श्री चंद ने बताया कि 26 मई 2022 को उसका विवाह मुकेश पुत्र रामकिशोर निवासी मिश्रनपुरवा थाना हैदरगढ़ के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के कुछ महीने बाद सास राधादेवी, ससुर राम किशोर, देवर राकेश, ननद संजू व मंजू, जेठ घनश्याम व हरिश्याम और जेठानी मातादेई व पूजा कम दहेज लाने का ताना मारकर प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि पति मुकेश ने दुकान खोलने के लिए तीन लाख रुपये मांग की। इनकार पर उसे पीट दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद देवर, जेठ और जेठानी समेत सभी एकराय होकर न...