संवाददाता, नवम्बर 21 -- यूपी के पीलीभीत में दहेज में 10 लाख रुपये और 10 तोला सोने के जेवरात न देने पर विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया। विवाहिता की तहरीर पर थाना सुनगढ़ी पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के सिविल लाइन साउथ निवासी मिनी जायसवाल पुत्री ओमप्रकाश जायसवाल ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसका विवाह सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम छुटमलपुर निवासी वैभव बंसल से 30 जनवरी 2025 को हुआ था। आरोप है की शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में 10 लाख रुपये और 10 तोला सोने की मांग करते थे। दहेज न देने पर उसके पति के अलावा ससुर अजय बंसल, सास शिखा बंसल, चचिया ससुर मनोज बंसल, चेचरे जेठ शिवम बंसल, फुफिया सास रीमा बंसल उसके साथ आए दिन मारपीट...