मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने और ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को पीड़िता की शिकायत पर पति व ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना गलशहीद क्षेत्र के मोहल्ला पुख्ता सराय मरकज वाली मस्जिद के पास रहने वाली फिरोज जहां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी आजम अली के साथ हुई थी। फिरोज जहां के अनुसार, उसके पति आजम अली, सास शाहजहां, जेठ नदीम,वसीम देवर शन्नू, ननद भूरी, मुन्नी, चचेरी सास अमजदी ने उसे दहेज के प्रताड़ित किया। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो बीती 3 सितंबर को आजम अली ने पीड़िता के साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता अपने मायके पहुंची और...