छपरा, अक्टूबर 10 -- दरियापुर। कोन्हवा गांव में दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों ने बहू ममिता कुमारी को घर से गायब कर दिया। जानकारी मिलने पर उसके पिता देवकी मांझी कोन्हवा पहुंचे, लेकिन न तो पुत्री मिली और न ही ससुरालवाले मिले। उन्होंने शुक्रवार को दरियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अवतारनगर के बड़ा गोपाल निवासी पिता ने बताया कि ममिता की शादी पवन मांझी से दस वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज में पैसे, आभूषण व बाइक की मांग होती रही व जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी। विवाहिता को भगाया, पति ने दर्ज कराई एफआईआर दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी युवक ने अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई है। पत्नी अपने पांच साल के बच्चे को घर छोड़कर चली गई। आरोप...