बिजनौर, जनवरी 22 -- बिजनौर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदा निवासी शाज़िया की दहेज के लिए जलाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद नामजद आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाय मायके पक्ष पर आपसी समझौते का दबाव बना रही है। परिजनों के अनुसार शाज़िया की शादी नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा निवासी फैज़ान पुत्र असगर से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर शाज़िया को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि 6 जनवरी की रात ससुराल वालों ने शाज़िया को जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी शाज़िया को पहले बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ में उपचार के दौरान 11 जनवर...