कौशाम्बी, फरवरी 15 -- करारी थाना क्षेत्र के सैबसा गांव निवासी रामलौटन पुत्र स्व. सूरजपाल सरोज का आरोप है कि दहेज के लिए मंगेतर ने उनकी बेटी से विवाह करने से इनकार कर दिया। उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाम मुकदमा दर्ज कर लिया। रामलौटन ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी पूनम की शादी चरवा के समदा निवासी सुखलाल से तय की थी। बरक्षा के दौरान 25 हजार रुपये नकदी समेत कपड़ा आदि सामान दिया था। फरवरी में विवाह होना था। आरोप है कि इसके पहले ही मंगेतर सुखलाल ने दहेज में एक लाख रुपया, बुलेट बाइक व जेवरात की मांग की। असमर्थता जताने पर उसने शादी करने से इनकार कर दिया। रिश्तेदारों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन, बात नहीं बनी। इस पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...