कन्नौज, अगस्त 4 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। ससुरालीजनों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद उसे मायके आकर मारपीट की। मामले में एएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। जलालाबाद निवासी रितिका पुत्री ब्रजेश चन्द्र ने एएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि18 फरवरी 2024 को हिन्दू रीति रिवाज से उसकी शादी शुभम वर्मा पुत्र विपिन कुमार शास्त्री पुरम (आगरा) निवासी के साथ हुयी थी। उसके पिता ने शादी में यथा सामर्थ्य दान दहेज दिया था। दिए गए दहेज से पति व अन्य ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये की मांग करते थे। जिसको मेरे माता पिता नहीं दे सके। इस कारण मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करके भूखा प्यासा रखते थे। पति मुझे रात में शराब पीकर अक्सर मारते पीटते थे। सास भी मारती थी। मैं यह सोच क...