रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- किच्छा। पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों पर दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। शबनम पुत्री शरीफ अहमद निवासी वार्ड 7 किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 17 अप्रैल 2024 को उसकी बहन शबाना ने मो. शानू मलिक पुत्र रियाजुद्दीन मलिक निवासी बंडिया किच्छा से प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि विवाह के बाद से मो. शानू मलिक व उसके परिजन भाई साहिल मलिक, मां बतूलन, बहन शबनम, तरन्नुम, बहनोई अखलाक ने दहेज की मांग करते हुए शबाना से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसने पांच लाख रुपये भी ले लिए। आरोपी साहिल मलिक दबंगई दिखाते हुए उनके घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है। अत्यधिक मानसिक पीड़ा के चलते शबाना ने आत्महत्या करने के लिए 25 अगस्त 2025 को जहर खा लिया। जिसके कारण उसकी हा...