लखनऊ, नवम्बर 24 -- बंथरा इलाके में एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए पीटने और पेट्रोल डालकर आग से जलाने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, जेठ, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। लोनहा निवासी रोशनी के मुताबिक, साल 2022 में उसकी शादी गोसाईंगंज के शहजादपुर निवासी मयंक रावत से हुई थी। ससुराल वाले शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट न होकर उससे 2 लाख रुपया, 2 तोले सोने की चेन व बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे। मांग करते हुए पति शराब पीकर उससे मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर सास ने बाल पकड़कर खींचा, ननद ने हाथ पकड़ लिए और जेठ व पति ने पिटाई की। आरोप है कि इन लोगों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जान से मारने की कोशिश की। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पहुंच कर बचाया था। आ...