गोरखपुर, नवम्बर 13 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज क्षेत्र के अकटहवा टोला चरकहवा में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर मारपीट करने और खुर्पी गर्म कर जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़िता शीला यादव की तहरीर पर पुलिस ने पति सूरज यादव, ससुर वीरेंद्र यादव और सास मिथिला देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी छह वर्ष पूर्व कैम्पियरगंज क्षेत्र के शनगदे गांव निवासी सूरज यादव से हुई थी। विवाह के समय पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान-दहेज दिया था, फिर भी ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज की मांग करता रहा। पति की जिद पर मायके से दस हजार रुपये दिलवाने के बाद भी उन्होंने पांच हजार रुपये और मोटरसाइकिल की मांग की। मना करने पर आरोपितों ने उसे खुर्पी गर्म कर जलाने की कोशिश की। पुलिस ने तीनों आरोपितों...