हरिद्वार, अगस्त 29 -- एक विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न कर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि पति और परिजनों की प्रताड़ना के कारण उसका दो बार गर्भपात हो चुका है। विवाहिता ने सिडकुल थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोशनाबाद कोर्ट कॉलोनी निवासी नीशू की शादी 23 अप्रैल 2024 को आजमगढ़ निवासी अजय प्रजापति से हुई थी। शादी में लड़की पक्ष की ओर से लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद पति और उसके परिजन संतुष्ट नहीं हुए। विवाहिता का आरोप है कि पति अजय प्रजापति, जेठ अरविंद कुमार, जेठानी सीमा और अन्य ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर ताने मारते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...