बुलंदशहर, जुलाई 16 -- थाना नरसेना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पांच वर्ष पूर्व दिल्ली के थाना शाहदरा क्षेत्र के रोहताश नगर इस्ट निवासी के साथ 20 लाख रुपये खर्च कर शादी की थी। जिसके बाद सुसराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज मे 10 लाख रूपये की नगदी और एक कार की मांग करते चले आ रहे थे। मांग पूरी नही होने पर उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस दौरान उसने दो बेटियों को जन्म दिया। उसी दौरान उसके पति ने उसका जबरन गर्भपात कराया था। गत दिनों पूर्व परिजनों से शिकायत करने पर आरोपी पति ने उसके गले में पड़ी चुन्नी से फांसी लगाने का प्रयास किया। पीड़ित जिसके बाद 112 पर काॅल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लेकर उसको मायके वालों के साथ भिजवा दिया था। एसएसपी के आदेश पर थाना नरसेना पुलिस ने ससुराल वालों क...