बाराबंकी, अप्रैल 18 -- बाराबंकी। दहेज न देने पर विवाहिता को मारा पीटा जाता था। इतना ही नहीं उसके मासूम बच्चे की भी पिटाई की जाती। सूचना पर माता-पिता बात करने पहुंचे तो ससुराल के लोगों ने उन दोनों की भी पिटाई की। इसे लेकर पीड़ित महिला ने मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र सैलक जलालपुर निवासी उमा ने मुकदमा लिखाया है। उसने कहा कि चार वर्ष पहले उसका विवाह शैलेन्द्र कुमार के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने पिटाई करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि सास जानकी देवी के अलावा उसके ससुर जवाहरलाल, जेठ राकेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, ननद फूल केसरी व संगीता उसे पीटती। एक दिन उसके सात माह की बेटी को गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया। इसकी सूचना पर जब मेरे माता पिता मेरी ससुराल आए तो सभी ने मिलकर उ...