दरभंगा, जुलाई 16 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने अपने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं देह व्यापार में धकेलने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद दो बेटियां और एक बेटा हैं। शादी के10 महीने बाद से ही पति, सास व देवर दो लाख रुपये नकद और एक बाइक दहेज में लाने का दबाव बनाने लगे। उसके माता-पिता ने पहले ही शादी में ढाई लाख रुपये नकद, सोना, चांदी, फर्नीचर, बर्तन और अन्य सामान दिये थे। इसके बावजूद ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। कई बार पंचायत हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद वे लोग उसे दिल्ली ले गए। वहां दहेज न मिलने पर उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाया गया। मना करने पर मारपीट शुरू हो गई। खाना देना बंद कर दिया गया। पीड़िता ने बताया कि जब उसने अपने पिता को सूचना दी तो ...