बांका, जून 13 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा पुरानी बाजार में दहेज के लिए एक विवाहिता को घर से निकालने तथा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।जिसको लेकर पीड़िता ने सास-ससुर,ननद एवं पति सहित दो अन्य रिश्तेदारों को नामजद करते हुए स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है।पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता लक्ष्मी कुमारी पिता निर्मल तिवारी पंजवारा निवासी ने बताया है,कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी पंजवारा निवासी अमन आर्यन पिता रंजन पाठक के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी।विगत कुछ महीनों से सास माधवी पाठक,ननद अनामिका पाठक,पति अमन आर्यन,ससुर रंजन पाठक एवं प्रदीप तिवारी तथा संजीव तिवारी के द्वारा दहेज के लिए विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है।दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके दो महीने का पुत्र छीनकर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया है।वही...