अररिया, जनवरी 22 -- पलासी (ए.सं)। पलासी प्रखंड क्षेत्र के कुम्हिया गांव निवासी बीबी सुफिया प्रवीण ने पांच लाख रुपये दहेज नहीं देने पर ससुराल में नहीं रखने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में आठ लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। नामजदों में मु सुलेमान, मु रिहान, बीबी मुर्शिदा, बीबी गुलिस्तां आदि शामिल हैं। घटना बीते तीन जनवरी की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती की बात कही गयी है। पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व प्रेम - प्रसंग के तहत गांव के मु मोतस्सीम से उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले दहेज स्वरूप पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। मेरे माता पिता द्वारा दहेज देने से इंकार करने पर ससुराल वालों ने मुझे अपने घर में रखने से इंकार कर दिया। तब मैं अपने पति के साथ अपने मायके में ही रहने लगी। कुछ दिन बाद म...