मुरादाबाद, जून 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बादर झल्ला में विवाहिता को दहेज को लेकर सल्फास का सेवन करा दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजकिशोर पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम करखेड़ा कोतवाली टांडा जिला रामपुर ने अपनी बहन निकिता की शादी एक वर्ष पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बादरझल्ला में शिवाकर गौतम पुत्र विजय सिंह के साथ की थी। शिवाकर गौतम आये दिन दहेज के लिये निकिता को पीटता रहता था। जिसकी शिकायत निकिता ने कई बार भाई से की थी। कई बार शिवाकर गौतम व उसके परिवार को समझाने व बुझाने का प्रयास किया लेकिन ससुराल बाले नहीं माने। 25 जून की सुबह 9.00 बजे की घटना है ,गीता ने फोन पर बताया कि शिवाकर गौतम और उसके पिता विजय सिंह व मां मुनेश देवी ने निकिता को मार दिया है, कहा तुरन्त आ जाओ,ससुराल वाले अन्तिम संस्कार करने वाले है।...