सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- पुपरी, एसं। रुखसती कराकर ले जा रहे विवाहिता को दहेज के लिए रास्ते में छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए। इस घटना को लेकर पीड़िता ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी थाना के बेहटा गांव निवासी रवीना के पति गुलफान अंसारी व ससुर इस्तेखार अंसारी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि वर्ष 2023 में गुलफान उसे भगाकर ले जा रहे थे तो बसैठ में लोगों ने पकड़ लिया और दोनों के अभिभावक को बुलाया। लोगों ने प्रेम-प्रसंग का मामला होने के कारण निकाह करने की बात कही। लेकिन गुलफान के पिता दहेज में पांच लाख की मांग करते हुए वहां से फरार हो गए। इसी बीच दो सालों तक बिना निकाह किए उसका यौन शोषण होता रहा। 16 मई को दोनों के पकड़े जाने पर लोगों ने राशि मुक़र्रर करते हुए दोनों का मुस्लिम रीति से न...