बगहा, मई 31 -- बेतिया , हिंसं। मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के लिपनी गांव में दहेज के लिए ससुराल वालो ने विवाहिता को रस्सी से बांध पिटाई की है। विवाहित ने किसी तरह फोन कर घटना की जानकारी परिजनों को दी । परिजन मौके पर पहुंचे और महिला साथ लेकर मायके आ गए , तब उसकी जान बची। मामले में लिपनी निवासी जहीर अंसारी की पत्नी आबिदा प्रवीण ने ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने बताया कि आबिदा प्रवीण की शिकायत पर उसके पति जहीर अंसारी, ससुर महमूद मियां, भसुर तौकीर आलम, देयादिन मुन्नी खातून आदि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी मनौवर अंसारी की पुत्री आबिदा प्रवीण ने एफआईआर में बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2023 में लिपनी निवासी जहीर अंसारी से हु...